LIC अपने पॉलिसी धारकों को एक जीवन लाभ पॉलिसी भी प्रदान करती है जिसके अंतर्गत LIC पॉलिसी धारक को केवल डेथ बेनिफिट ही नहीं बल्कि पॉलिसी धारक के ना होने पर उसके परिवार को वित्तीय संबंधित जरूरतों को भी पूरा करती है।
अगर आप यह जीवन लाभ प्लान लेना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते कि जीवन लाभ LIC क्या है तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें?
क्योंकि आज के इस लेख में हम जीवन लाभ LIC क्या है के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। साथ ही हम LIC जीवन लाभ प्लान 936 के लाभ भी जानेंगे।
जीवन लाभ LIC क्या है?
LIC जीवन लाभ योजना 936 एक पार्टिसिपेटिंग, non-linked, प्रीमियम पेइंग, व्यक्तिगत बचत योजना है। जो पॉलिसी धारक को बचत और सुरक्षा का बेनिफिट एक साथ प्रदान करता है।
LIC जीवन लाभ एक एंडोवमेंट प्लान है जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को डेथ बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही पॉलिसी धारक इस प्लान के अंतर्गत सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस भी प्राप्त कर सकता है।
इसके अंतर्गत पॉलिसी धारकों को सीमित समय के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। और अंत में पॉलिसी मेच्योरिटी बेनिफिट दिया जाता है।
कोई भी व्यक्ति इस प्लान को ऑफलाइन माध्यम से एजेंट द्वारा या LIC ऑफिस जाकर खरीद सकता है।
यह पढ़े: न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है?
LIC जीवन लाभ के लिए पात्रता मानदंड
अगर कोई भी व्यक्ति जीवन लाभ LIC योजना में शामिल होना चाहता है तो उसे कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है।
- इस प्लान में शामिल होने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 8 वर्ष और अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि ₹200000 रखी गई है। और अधिकतम सम एश्योर्ड राशि की कोई सीमा नहीं है।
- जीवन लाभ योजना के लिए पॉलिसी टर्म या प्रीमियम पेइंग टर्म 16 वर्ष 21 वर्ष और 25 वर्ष तय की गई है।
- साथ ही आपको जीवन लाभ योजना के अंतर्गत अपनी पॉलिसी मेच्योरिटी से 6 वर्ष कम प्रीमियम भुगतान करना होगा। यानी कि अगर आप 16 वर्ष के लिए पॉलिसी लेते हैं तो आपको केवल 10 वर्षों तक ही प्रीमियम का भुगतान करना है।
- जीवन लाभ योजना के लिए अधिकतम मेच्योरिटी एज 75 वर्ष निर्धारित की गई है।
LIC जीवन लाभ कैसे काम करता है?
हमें यह भी जानना जरूरी है कि अगर आप LIC जीवन लाभ योजना लेते हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है और यह किस प्रकार कार्य करेगी।
LIC जीवन लाभ प्लान को आप 8 वर्ष की उम्र से ही ले सकते हैं। यानी कि यह प्लान आप अपने बच्चे के लिए भी ले पाएंगे। इसके अलावा आप यह प्लान 16 वर्ष 21 वर्ष या 25 वर्षों के लिए ले सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको 6 वर्षों का प्रीमियम कम जमा करना होगा।
अब अगर इसके अंतर्गत पॉलिसी के दौरान ही पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को डेथ बेनिफिट और साथ ही कुछ अन्य बोनस भी प्रदान किए जाएंगे।
अगर पॉलिसी धारक अंत समय तक जीवित रहता है तो उसे मेच्योरिटी बेनिफिट दिया जाएगा और साथ ही अगर आपको बीच में कभी ऋण की सुविधा चाहिए हो तो आप ऋण भी ले सकते हैं।
जीवन लाभ पॉलिसी के क्या फायदे हैं?
जीवन लाभ LIC क्या है के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब हम LIC Jeevan labh 936 का फायदा भी जान लेते हैं।
- इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को डेथ बेनिफिट मिलता है जिसके अंतर्गत भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 105% और सम एश्योर्ड राशि दोनों में से जो अधिक हो भुगतान किया जाएगा।
- LIC जीवन लाभ योजना में मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलेगा, जिसमें कि आपको सम एश्योर्ड राशि और कोई अतिरिक्त बोनस का भुगतान किया जाएगा।
- LIC की इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान मोड पर कुछ छूट भी प्रदान किया जाता है।
- इस प्लान को लेने के 3 साल बाद आप लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है जिसके अंतर्गत 80 C और 10 (10 D) के तहत छूट मिलती है।
- इस योजना के ऊपर आप राइडर्स भी ले सकते हैं, जिसमें एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, टर्म इंश्योरेंस राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर, प्रीमियम वेवर राइडर, इत्यादि शामिल है।
यह पढ़े: जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?
FAQ
LIC जीवन लाभ प्लान कितना अच्छा है?
LIC जीवन लाभ प्लान के अंतर्गत आपको कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और आपको मैं चढ़ती और डेथ दोनों बेनिफिट ही प्रदान की जाती है। जो कि आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगी। साथिया पिया प्लेन अपनी बच्चों के लिए भी ले सकते हैं।
लिछ जीवन लाभ एजेंट कमीशन कितना है?
2021-22 में LIC द्वारा जीवन लाभ के लिए कमीशन का अनुपात 11.5% तक था।
LIC Jeevan labh brochure PDF कैसे करें?
अगर आप LIC जीवन लाभ का brochure डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
LIC जीवन लाभ प्रीमियम कैलकुलेटर 936 बताएं?
अगर आप LIC Premium Calculator जीवन लाभ योजना का प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैलकुलेटर के माध्यम से अपने जीवन लाभ योजना कब प्रीमियम निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की जीवन लाभ LIC क्या है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको जीवन लाभ LIC प्लान के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस प्लान से संबंधित कोई आने जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट जरूर करें।