LIC का सबसे अच्छा और सस्ता प्लान कौन सा है?

भारत में ज्यादातर लोग द्वारा एलआईसी जीवन बीमा प्लान खरीदा जाता है क्योंकि यह एक सुरक्षित और विश्वासी इंश्योरेंस कंपनी है।

लेकिन अक्सर व्यक्तियों के मन में बीमा प्लान खरीदते समय यह प्रश्न उठता है कि एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है? ताकि वे उस प्लान को खरीद सके और अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।

इसलिए आज का यह लेख हम ऐसे ही पाठकों के लिए लेकर आए हैं जो जानना चाहते हैं कि LIC का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?

आज के इस लेख में हम एलआईसी का सबसे अच्छा और एलआईसी सबसे सस्ता प्लान जानेंगे। ताकि आप इस बीमा योजना में निवेश करके अपने एवं अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

भारत में एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?

LIC द्वारा अपने ग्राहकों को कई ऐसे जीवन बीमा योजनाएं प्रदान की जाती है जो पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान कर सके और पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी धारक को एकमुश्त राशि भी मिल सके।

लेकिन इन सभी प्लान में से यह चुनना मुश्किल है कि सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? इसलिए आज हम यहां पर आपके लिए सर्वश्रेष्ठ 5 एलआईसी योजनाएं लेकर आए हैं जिसमें निवेश करके आप पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं और भविष्य की योजनाएं भी बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: LIC जीवन लाभ प्लान क्या है?

1) LIC जीवन अमर प्लान 955

23 नवंबर 2022 को हाल ही में LIC द्वारा जीवन अमर प्लान 955 लांच किया गया है। इसके पहले भी LIC का जीवन अमर प्लान 855 था लेकिन इस नए प्लान में LIC द्वारा कई सारी नई नीतियां लागू की गई है जो जीवन अमर प्लान को आपके लिए और भी बेहतर बना देती है।

जीवन अमर प्लान non-linked और non-participating योजना है। इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है। यदि इस प्लान को कोई भी महिला लेती है तो उन्हें इस प्लान के अंतर्गत एक विशेष प्रकार का प्रीमियम भी प्रदान किया जाता है।

आप इस प्लान को 10 वर्षों से लेकर 40 वर्षों तक के लिए ले सकते हैं। और इस प्लान में शामिल होने होने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।

2) LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान

यदि आप बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ LIC बीमा योजना की खोज कर रहे हैं तो आप LIC का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ले सकते हैं जो कि एक non-linked और non-participating योजना है। इसमें आपको डेथ बेनिफिट, परिपक्वता लाभ और उत्तरजीविता लाभ प्राप्त होता है।

इस प्लान में शामिल होने की न्यूनतम आयु 8 वर्ष है। साथ ही इस प्लान के अंतर्गत आपको पॉलिसी अवधि के पूरा होने से 8 साल कम प्रीमियम जमा करना होगा। इसके अलावा न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 932 में तीन बार उत्तरजीविता लाभ प्राप्त होता है।

3) LIC जीवन आजाद प्लान

2023 का LIC का सबसे अच्छा जीवन बीमा प्लान LIC आजाद प्लान 868 है। इस प्लान को LIC द्वारा 19 जनवरी 2023 को लांच किया गया है जो कि एक व्यक्तिगत बचत और सुरक्षा योजना है।

यह योजना सीमित भुगतान अवधि के साथ आती है, जिसके अंतर्गत आपको पॉलिसी अवधि के पूरा होने के 8 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। इस बीमा योजना के अंतर्गत आपको डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है।

साथ ही LIC द्वारा यह गारंटी दी जाती है कि पॉलिसी धारक को 100% परिपक्वता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही आप इसके अंतर्गत राइडर्स भी ले सकते हैं और इस प्लान में आपको नॉन मेडिकल इंश्योरेंस भी आसानी से मिल जाता है।

यह भी पढ़े: न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है?

4) LIC जीवन उमंग प्लान 945

LIC का जीवन उमंग प्लान भी सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आती है। यह एक एनदोवमेंट प्लान है जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को डेथ बेनिफिट के साथ-साथ फाइनल एडिशनल बोनस और सिंपल रिवर्सनरी बोनस भी मिलता है।

इस प्लान में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 13 वर्ष रखी गई है। LIC जीवन उमंग प्लान 1 Whole life insurance प्लान है जहां आप 100 वर्षों तक की पॉलिसी में निवेश कर सकेंगे।

यह पॉलिसी रिटायरमेंट के बाद आपको काफी अच्छा बेनिफिट भी देती है और आपको पूरे जीवन का जोखिम कवर प्रदान करती है।

5) LIC जीवन आनंद पॉलिसी 915

LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक non-linked पार्टिसिपेटिंग योजना है जो पॉलिसी धारक को डेथ बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान करती है। यह एक बचत और सुरक्षा बीमा योजना है।

यह एक होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान के साथ-साथ एंडोवमेंट पॉलिसी भी है जो कि आपको पूरे जीवन का जोखिम कवर प्रदान करती है। इस प्लान में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। साथ ही आप इस प्लान को 75 वर्ष के लिए ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन एलआईसी प्लान के बारे में जानकारी मिल पाई होगी जिनमें आप निवेश कर सकते हैं।

यदि आपको प्लान से संबंधित कुछ अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो हमें कमेंट करके बताएं।

FAQ

LIC जीवन बीमा प्लान 2023 लिस्ट कौन-कौन सी है?

इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन 5 जीवन बीमा प्लान की लिस्ट बताइए जो कि 2023 के लिए एक बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है।

LIC की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?

2023 में LIC की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी जीवन आनंद पॉलिसी और जीवन आजाद पॉलिसी है।

जीवन आनंद पॉलिसी कितने साल की होती है?

जीवन आनंद पॉलिसी का पॉलिसी टर्म 15 वर्ष से 35 वर्ष रखी गई है।

बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

इस लेख में हमने बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी के लिए LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के बारे में जानकारी दी है।

और पढ़े: जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?

Leave a Comment