न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है और उसके लाभ क्या है?

LIC बच्चों के लिए कई तरह के प्लान की सुविधा देता है। इसी के अंतर्गत एक LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान भी है जो कि खासकर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

साथ ही हम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के फायदे और योग्यता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है?

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान का टेबल नंबर 932 है जिसे प्रति बच्चों के भविष्य के आवश्यकताओं को पूरा करने और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 932 के माध्यम से अध्ययन संबंधित आवश्यकताएं विवाह संबंधित आवश्यकताएं इत्यादि पूरी की जा सकती है।

LIC का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 932 एक Non-linked, Participating, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक प्लान है। इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी टर्म के दौरान बच्चों की जीवन से संबंधित रिस्क कवर मिलता है।

साथ ही बच्चों को सर्वाइवल बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है। इस योजना को कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के लिए खरीद सकते हैं।

यह पढ़े: अपने बच्चे के लिए सही बीमा पॉलिसी कैसे चुने?

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के लिए योग्यता

  • इस योजना में शामिल होने के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 0 वर्ष और अधिकतम उम्र 12 वर्ष होनी चाहिए।
  • न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि ₹100000 निर्धारित की गई है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत मैच्योरिटी एज 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान का पॉलिसी टर्म या प्रीमियम पेइंग टर्म 25 वर्ष का रखा गया है।

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के लाभ

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 932 के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को कई अलग-अलग तरह के लाभ मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  1. मेच्योरिटी बेनिफिट

इसके अंतर्गत बच्चे को मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ-साथ बोनस भी दिया जाएगा।

  1. डेथ बेनिफिट

यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो मृत्यु पर संपूर्ण राशि और बोनस दिया जाएगा।

  1. उत्तरजीविता लाभ

एक निश्चित उम्र तक पहुंच जाने के बाद बच्चों को यानी पॉलिसी धारक को कुछ पॉलिसी से राशि दी जाती है जो की बीमा राशि का 20% होता है।

  1. अन्य लाभ

चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में पॉलिसी धारक को सेटलमेंट ऑप्शन, सरेंडर बेनिफिट, छुट, राइडर्स बेनिफिट इत्यादि भी मिलता है।

यह पढ़े: महिलाओं के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC की न्यू मनी बैक प्लान के बारे में पूरी जानकारी मिल पाई होंगी। यदि आप कोई अन्य प्लान के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

LIC प्लान नंबर 932 क्या है?

LIC प्लान नंबर 932 1 न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है जो कि बच्चों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 832 क्या है?

LIC द्वारा पहले एक चिल्ड्रन मनी बैक प्लान लांच किया गया था जिसका टेबल नंबर 832 था पुलिस टॉप परंतु अब न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान का टेबल नंबर 932 है।

मनी बैक पॉलिसी की जानकारी दीजिए?

ऐसे तो LIC अपने ग्राहकों को कई मनी बैक पॉलिसी की सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन आज के इस लेख में हमने LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की पूरी जानकारी बताई है।

चाइल्ड एजुकेशन प्लान इन हिंदी को कैसे लें?

आप अगर अपने बच्चे के लिए एजुकेशन प्लान खरीदना चाहते हैं तो भी आप न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ले सकते हैं क्योंकि इसे बच्चों की शिक्षा और विवाह से संबंधित वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ही डिजाइन किया गया है।

और पढ़े: जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?

Leave a Comment